छोटी दिवाली पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये प्यार भरे शुभकामनाएं संदेश और मैसेज

KNEWS DESK,रोशनी और प्यार से भरे इस त्योहार की चमक अगर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों तक भी पहुंचाना चाहते हैं तो भेजें ये खूबसूरत छोटी दिवाली के शुभकामना संदेश और मैसेज।

इस साल छोटी दिवाली 30 अक्टूबर को मनाई जा रही है।छोटी दिवाली को नरक निवारण चतुर्दशी या नरक चतुर्दशी भी कहते हैं। आज के दिन रूप चौदस का त्योहार भी मनाया जाता है।अधिकतर घरों में इसी दिन से दिए जलना शुरू हो जाते हैं।रोशनी और प्यार से भरे इस त्योहार की चमक अगर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों तक भी पहुंचाना चाहते हैं तो भेजें ये खूबसूरत छोटी दिवाली के शुभकामना संदेश और मैसेज।

1) छोटी दिवाली के दीपक से जीवन में भर जाए उजाला

यम देव दें लंबी उम्र का वरदान।

मुबारक हो आपको छोटी दिवाली का त्योहार

2)अपनों का प्यार,मिल बाटेंगे खुशियां यार,

सुख में जीवन,अपनों का साथ रहे बेशुमार,

आपको और आपके परिवार के लिए शुभ रहे

छोटी दिवाली का त्योहार

3)छोटी दिवाली के साथ आपके घर में भी हो खुशियों की दस्तक।

होती रहे तरक्की, सफलता चूमे आपके कदम।।

छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

4)लक्ष्मी-गणेश की करके पूजा

जलाएं यम का दीप,मनाएं खुशियां

लेकर फुलझड़ी और अनार

प्यार भरा रहे दिवाली का त्योहार

5)नरक चतुर्दशी का ये प्यारा त्योहार,

लाए खुशियां बेशुमार और अपार

हर दिल में हो रौशनी,

हर घर में हो प्यार,

छोटी दिवाली की शुभकामनाएं मेरे यार