Ukraine-Russia War : कीव और खार्किव में दो धमाके, जानें बड़े अपडेट्स

पांच दिन से जारी रूस-यूक्रेन जंग में अगले 24 घंटे अहम हैं। दोनों देशों की सेनाओं को जंग में भारी नुकसान उठाना पड़ा है। पश्चिम देशों के बढ़ते दबाव के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपनी परमाणु सेना को तैयार रहने का संदेश दे दिया। वहीं सोमवार को खार्किव व कीव में शक्तिशाली धमाकों से यूक्रेन थर्रा उठा।

Russia Ukraine Crisis : बड़े अपडेट्स

  • रूस-यूक्रेन के बीच यह महत्वपूर्ण बातचीत बेलारूस सीमा पर स्थित चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र स्थल के पास जल्द होने की संभावना है।
  • यूक्रेन ने रूस के साथ चर्चा पर रविवार को सहमति जताई। यह चर्चा बेलारूस सीमा के पास हो सकती है। इससे पहले पुतिन ने अपनी परमाणु सेना को तैयार रहने का निर्देश देकर यूक्रेन व पश्चिम देशों को भी परोक्ष धमकी दे दी थी।
  • पुतिन ने पश्चिम देशों पर आरोप लगाया कि ये देश रूस के खिलाफ शत्रुतापूर्ण व्यवहार कर रहे हैं। इसके साथ ही रूसी राष्ट्रपति ने देश के रक्षा मंत्री व सेना प्रमुख को आदेश दिया कि वे परमाणु सेना को तैयार करें।
  • रूसी सेना अब तक करीब 50 फीसदी यूक्रेन में घुस चुकी है। भारी बमबारी के बीच यूक्रेन भी पलटवार कर रहा है।
  • पुतिन की परमाणु तैयारी के एलान के तत्काल बाद यूक्रेन ने घोषणा की कि वह रूस के साथ बातचीत के लिए तैयार है। इससे पूर्व बेलारूस के नेता अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से फोन पर बात की थी।
  • चर्चा के प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें इस बातचीत से ज्यादा उम्मीद नहीं है, लेकिन कोशिश करने दीजिए। इसके साथ ही जेलेंस्की ने यह भी कहा कि देश के किसी नागरिक को यह शंका नहीं होना चाहिए कि वह युद्ध रोकने की कोशिश कर रहे हैं।
  • इससे पहले यूक्रेन ने बेलारूस में बातचीत के रूस के प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया था। बेलारूस में वह चर्चा को तैयार नहीं था, क्योंकि इसी रास्ते रूसी सेना ने यूक्रेन पर धावा बोला है। यूक्रेन चाहता था कि प्रस्तावित चर्चा वारसा, बुडापेस्ट, इस्तांबुल या बाकू में से कहीं हो।

About Post Author