कइ उपायों के बाद भी बालों में लीख नहीं हो रही थीक, इन घरेलू नुस्खों को अपनाए मिलेगा फाएदा

Hair Care Tips : बालों से जुड़ी कुछ समस्याएं बालों में लीख या जूं पड़ना भी ऐसी ही परेशानी है, जिससे सुंदर से सुंदर बालों का भी लुक बिगड़ जाता है. लेकिन वहीं कुछ घरेलू नुस्खे लीख से निजात दिलाने में आपकी मदद कर सकते हैं। खासकर बच्चों में लीख की समस्या अधिक देखने को मिलती है।

बालों में लीख न सिर्फ देखने में खराब लगती है, बल्कि लोगों की नजर भी इस पर आसानी से चली जाती है. इसकी वजह से आप लोगों के बीच में बैठने से कतराने लग जाते हैं। हालांकि, बालों से लीख खत्म करना इतना मुश्किल काम भी नहीं है. अगर आप चाहें तो घर में ही मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल करके लीख से छुटकारा पा सकते हैं।

अदरक होगी असरदार

औषधीय तत्वों से भरपूर अदरक सेहत के लिए ही नहीं बालों के लिए भी बेहद असरदार नुस्खा हो सकती है. दो चम्मच अदरक के पेस्ट में दो चम्मच नींबू का रस मिलाकर बालों पर लगाने से लीख की समस्या से निजात पाई जा सकती है. इस पेस्ट को आंधे घंटे तक बालों पर लगाकर रखें और फिर हेयर वॉश कर लें.

एसेंशियल ऑयल का करें इस्तेमाल

जूं और लीख से छुटकारा पाने के लिए ये काफी कारगर तरीका है. इसके लिए नारियल के तेल में दस बूंद पिपरमिंट और दस बूंद नीम का एसेंशियल ऑयल मिलाकर लगाएं. फिर दो घंटो के बाद बालों को शैंपू से धो लें. इससे लीख जड़ से खत्म हो जाएंगी.

बालों में लगाएं कपूर का तेल

बालों में कपूर लगाने से लीख खत्म होने लगती हैं. इसके लिए आप नारियल के तेल में कपूर मिलाकर बालों पर हेयर मसाज कर सकते हैं. अगर हो सके तो इस तेल को रात भर लगाकर रखें और सुबह हेयर वॉश कर लें. दो से तीन बार ये नुस्खा अपनाने से लीख गायब हो जाएंगी.

About Post Author