पंजाब विधानसभा चुनाव: पंजाब में 11 बजे तक हुए 17% वोट, मुक्तसर साहिब सबसे आगे

उत्तर प्रदेश विधानसभा के साथ आज पंजाब विधानसभा चुनाव है। पंजाब में मतदान की गती थीक चल रहा है।  तो चलिए जानते है 11 बजे तक कितने प्रतिशत वोटींग हुई। बता दे की, पंजाब में 11 बजे तक 17% वोट डल चुके है, जिसमें सबसे आगे मुक्तसर साहिब चल रहे है, जहॉ 23% वोट पडे है।

पंजाब में 11 बजे तक 17% मतदान हुआ. अमृतसर में 15%, बरनाला में 20%, बठिंडा में 21%, फरीदकोट में 18%, फतेहगढ़ साहिब में 20%, फाजिल्का में 22%, फिरोजपुर में 19%, गुरदासपुर में 18%, होशियारपुर में 18%, जालंधर में 14%, कपूरथला में 16%

लुधियाना में 15%, मानसा में 19%, मोगा में 16%, मलेरकोटला में 22%, पठानकोट में 12%, पटियाला में 20%, रूपनगर में 19%, एसएएस नगर में 13%, संगरूर में 19%, शहीद भगत सिंह नगर में 16%, श्री मुक्तसर साहिब में 23%, तरन तारन में 15% वोट पड़े।

भगवंत मान गुरुद्वारा पहुंचे, कहा- पंजाब के लिए बहुत बड़ा दिन

आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान मोहाली के गुरुद्वारा सच्चा धन में अरदास के लिए पहुंचे, उन्होंने कहा- ये पंजाब के लिए बहुत बड़ा दिन है. भी मतदाताओं से अपील करूंगा कि किसी भी दबाव में आकर या लालच में आकर वोट पकड़ाना नहीं है, अपनी मर्जी से वोट करें.

About Post Author