रिपोर्ट – अजेन्द्र चौहान
उत्तर प्रदेश – ताजमहल पर कांवड़ चढ़ाने को लेकर एक महिला ने पश्चिमी गेट पर हंगामा कर दिया| कासगंज सोरों से गंगाजल लेकर लेकर पहुंची महिला ताजमहल पर कांवड़ चढ़ाने की जिद पर अड़ी रही| वहीं फोर्स ने उसे पश्चिम गेट बेरियर पर रोक वापस लौटाया|
महिला को फोर्स द्वारा ताजमहल के पश्चिम बेरियर पर रोका गया
बता दें कि ताजमहल पर एक बार फिर धार्मिक प्रतिष्ठान को लेकर हंगामा हुआ सावन माह में कांवड़ चढ़ाने को लेकर शुरू हुआ विवाद सोरों गंगा जी से कांवड़ लेकर आगरा पहुंची महिला को फोर्स द्वारा ताजमहल के पश्चिम बेरियर पर रोक लिया गया| ये महिला ताजमहल पर कांवड़ चढ़ाने की जिद को लेकर यहां पहुंची थी| जिसका कहना था की भगवान भोलेनाथ ने उसे यह बुलाया है और वो ताजमहल पर ही कांवड़ चढ़ाएगी| जिसके बाद सुरक्षा में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे बेरियर पर रोक दिया और यहीं से वापस लौटा दिया| कई घंटों तक सुरक्षा बैरियर पर हंगामा चलता रहा।
तेजोमहालय भगवान शिव का मंदिर
महिला का कहना था कि तेजोमहालय भगवान शिव का मंदिर है। वह अपने शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाने आई है, लेकिन आलाधिकारिओं के आदेश पर किसी को भी कांवड़ चढ़ाने की अनुमति नहीं दी गई|