उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियों ने लगभग अपने उम्मेदवारों के नामों की घोषणा कर दी है, बाकी बची हुई उम्मेदवारों के नामों की भी घोषणा चल रही है। बहुजन समाज पार्टी ने शुक्रवार को उम्मीदवारों की नई सूची जारी की है। बसपा ने 6 और सीटों पर प्रत्याशियों का फेरबदल किया है, इसके अलावा बसपा सुप्रीमों ने 2 और नए प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। बसपा ने बलराम की तुलसीपुर सीट से पहले राजेंद्र प्रसाद वर्मा को प्रत्याशी बनाया था। वहीं अब तुलसीपुर सीट से भुवन प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है।
इसी प्रकार महराजगंज की सिसवां सीट पर बसपा ने पहले श्रवण पटेल को मैदान में उतारा था. बाद में धीरेंद्र प्रताप सिंह को हाथी के निशान पर चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी बनाया है. वहीं गोरखपुर की सहजनवा सीट से पहले अंजू सिंह प्रत्याशी थीं. वहीं अब हाई कमान ने इस सीट पर सुधीर सिंह को टिकट देने के लिए मुहर लगा दी है.कुशीनगर की खड्डा सीट पर डॉ. निसार अहमद को टिकट मिला है व तमकुहीराज सीट से संजय गुप्ता के टिकट पर मुहल लगी है।