CM योगी ने आयोध्या में किया बड़ा एलान, कहा- ‘भारत रत्न लता मंगेशकर के नाम पर रखा जाएगा एक चौराहे का नाम’

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्यासी को समर्थन देने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा है कि, स्वर्गीय भारत रत्न लता मंगेशकर के नाम पर एक चौराहे का नाम रखा जाएगा। उनके मुताबिक इस तरह भारत की महान सिंगर को सच्ची श्रद्धांजलि दी जाएगी।

सीएम योगी ने बताया कि, ये उनकी सरकार का वो संकल्प है जिसे वे जरूर पूरा करेंगे. वे अयोध्या की धरती से लता मंगेशकर को पूरा सम्मान देंगे. वैसे सीएम योगी के इस ऐलान के बाद पीएम मोदी ने भी इस फैसले की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि, जब भी लोग अब भविष्य में राम मंदिर देखने आएंगे, तब सभी इस बहाने लता मंगेशकर जी के भजन को भी याद कर लिया करेंगे. ये सभी के लिए गर्व की अनुभूति रहेगी।

वैसे लता मंगेशकर को बड़ा सम्मान तो मुंबई में भी दिया जा रहा है. राज्य सरकार ने तय किया है कि मुंबई यूनिवर्सिटी के कलीना कैंपस में लता मंगेशकर के नाम पर एक म्यूजिक अकादमी की स्थापना की जाएगी जिसके लिए सरकार 1200 करोड़ खर्च करेगी।

About Post Author