KNEWS DESK – केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे का आज सुबह ( बुधवार 15 मई ) को दिल्ली AIIMS में निधन हो गया | पिछले तीन महीने से एम्स ( अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ) में उनका इलाज चल रहा था|
पिछले तीन महीनों से चल रहा था इलाज
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां व सिंधिया परिवार कि राजमाता माधवी राजे आज सुबह दिल्ली एम्स में निधन हो गया | उन्होंने सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर अंतिम सांस ली | उनका पिछले तीन महीनों से इलाज चल रहा था और बीते कुछ समय से वेंटिलेटर पर थीं | माधवी राजे निमोनिया के साथ – साथ सेप्सिस से भी पीड़ित थीं |
मध्यप्रदेश से ग्वालियर अंतिम संस्कार के लिए लाया जायेगा पार्थिव शरीर
दिल्ली में निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को मध्यप्रदेश से ग्वालियर अंतिम संस्कार के लिए लाया जायेगा| बता दें कि पिछले कुछ दिनों में माधवी राजे सिंधिया का स्वास्थ इलाज के दौरान बहुत ही जायदा ख़राब हो गया था | तीसरे चरण के मतदान से ठीक पहले उनका स्वास्थ बिगड़ने कि वजह से उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया था, गुना संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे और बेटे महाआर्यमन सिंधिया को बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा था |
नेपाल के शाही घराने की राजकुमारी माधवी राजे
बता दें कि माधवी राजे सिंधिया एक शाही परिवार से आती है, उन्हें प्रिंसेस किरण लक्ष्मी देवी के नाम से भी जाना जाता है | वर्ष 1966 में ग्वालियर के महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया से नेपाल के शाही घराने की राजकुमारी माधवी राजे शादी हुई थी | 30 सितम्बर 2001 को मैनपुरी के नजदीक तत्कालीन कांग्रेस नेता माधवराव सिंधिया कि एक विमान हादसे में मौत हो गई थी |
ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे का निधन हुआ
♦ वे तीन महीने से दिल्ली AIIMS में भर्ती थीं
♦ उनका संबंध नेपाल के राजघराने से था
Madhavi Raje | #MadhaviRaje | Jyotiraditya Scindia pic.twitter.com/SoaqCd2CPm
— Knews (@Knewsindia) May 15, 2024