लोकसभा चुनाव 2024: उत्तरप्रदेश की 13 सीटों पर वोटिंग जारी, 1 बजे तक 39.68 % मतदान

KNEWS DESK- लोकसभा चुनाव 2024 का चौथा चरण 13 मई सोमवार यानी आज है। बता दें कि तीन चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। चौथे चरण में 9 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 96 सीटों पर मतदान जारी है। चौथे चरण में यूपी की 13 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इन सीटों पर 130 उम्मीदवार मैदान में हैं।

यूपी में 1 बजे तक  प्रतिशत मतदान

शाहजहांपुर में 36.34%

खीरी में 43.31%

धौरहरा में 43.25%

सीतापुर में 42.65%

⁠हरदोई में 39.45%

मिश्रिख में 38.94%

उन्नाव में 38.69%

फर्रुखाबाद में 40.39%

⁠इटावा में 37.68%

कन्नौज में 43.14%

कानपुर में 33.84%

अकबरपुर में 38.20%

⁠बहराइच में 40.68%

चौथे चरण में कन्नौज लोकसभा सीट पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव और मौजूदा बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक के बीच मुकाबला है। तो वहीं उन्नाव में मौजूदा बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का मुकाबला समाजवादी पार्टी की अन्नू टंडन से है।

ये भी पढ़ें-  ‘स्वाति मालीवाल के साथ सीएम हाउस में हुई मारपीट’, दिल्ली पुलिस को आया कॉल, जानें पूरा मामला