हीरामंडी का तीसरा गाना आजादी हुआ रिलीज, 1 मई को होगी रिलीज

KNEWS DESK – संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी इन दिनों चर्चा में बनी हुई है| सीरीज जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली हैं| हीरामंडी के दो गाने सकल बन और तिलस्मी बाहें रिलीज हो चुके हैं, जो फैन्स को खूब पसंद आये हैं| वहीं अब सीरीज का तीसरा गाना आजादी रिलीज हो गया है| ये गाना भारत के गुमनाम नायकों – देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित है|

Heeramandi | Heeramandi song Azadi: Manisha Koirala, Sonakshi Sinha, Sharmin Segal and Sanjeeda Shaikh fight for India's Independence - Telegraph India

हीरामंडी का तीसरा गाना हुआ रिलीज 

संजय लीला भंसाली ने अपनी हमेशा की तरह ग्रैंड स्टाइल और शानदार सेट, बेहतरीन कॉस्ट्यूम्स और शानदार म्यूजिक के साथ आजादी को ए एम तुराज के दिल छू लेने वाले बोल को शानदार म्यूजिक के साथ अजय है| इस गाने को अर्चना गोरे, प्रगति जोशी, आरोही, अदिति पॉल, तरन्नुम और अदिति प्रभुदेसाई ने आवाज दी है| इस गाने में ढोल और पखावज जैसे पारंपरिक वाद्य यंत्रों का यूज किया गया है| ये मशहूर फिल्म मेकर्स द्वारा क्रिएट की गयी ओरिजिनल क्रिएशन है|

संजय लीला भंसाली की हीरामंडी के सेट को 700 कारीगरों ने बनाया है| सीरीज का सेट अपनी चकाचौंध की वजह से लाइमलाइट में है| इस सेट को बनाने में 700 कारीगरों ने 210 तक काम किया है खास बात ये है कि इस वेब सीरीज का सेट करीबन 3 एकड़ में बनाया गया है| ये अब तक का सबसे बड़ा सेट है|

वेब सीरीज 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी|

यह भी पढ़ें – सूरत जैसा इंदौर का हाल! कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने नामांकन लिया वापस, भाजपा में हुए शामिल

About Post Author