एकता कपूर की एलएसडी 2 का बॉक्स ऑफिस पर हुआ बुरा हाल, जानें फिल्म का कलेक्शन

KNEWS DESK – एकता कपूर की एलएसडी 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है| लेकिन फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर रफ़्तार काफी धीमी है| फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन हो गए हैं कि एलएसडी 2 ने कुछ कमाई नहीं की है आपको फिल्म का कलेक्शन बताते हैं|

Love Sex Aur Dhokha 2 का नया पोस्टर मचा रहा धमाल, जानिए कब रिलीज होगी एकता  कपूर की फिल्म - amanpath news

एलएसडी 

साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म एलएसडी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी| इस फिल्म से राजकुमार राव ने डेब्यू किया था| इसमें नुशरत भरुचा ने अहम भूमिका निभाई थी| फिल्म की कहानी ऑनर किलिंग, एमएमएस स्कैंडल और कास्टिंग काउच पर आधारित थी। वहीं एलएसडी 2 फिल्म इंटरनेट के प्यार और जुनून पर आधारित है| टेक्नोलॉजी वाली सोसाइटी में जिस तरह के रिश्ते बनते हैं, उनमें क्या परेशानियां आती हैं और उसमें कैसे कॉम्प्लीकेशंस होते हैं। सोशल मीडिया वाले प्यार, दोस्ती और रिश्ते का ताना-बाना एलएसडी 2 है|

फिल्म का कलेक्शन 

फिल्म ने रिलीज के पहले खूब सुर्खियां बटोरी थी| लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का हाल काफी बुरा है| फिल्म का निर्माण एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले हुआ है| फिल्म ने पहले दिन 15 लाख कमाए थे| दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 12 लाख था और तीसरे दिन फिल्म की कमाई 45 लाख रही| अभी तक फिल्म ने टोटल 72 लाख का बिसनेस किया है| फिल्म का 3 दिन में 1 करोड़ भी न कमा पाना चिंता का विषय है|

यह भी पढ़ें  – नेहा हिरेमठ की हत्या मामले में बीजेपी का विरोध प्रदर्शन, मुस्लिम दुकान मालिकों ने ‘जस्टिस फॉर नेहा’ बैनर लगाए

About Post Author