दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में 2550वें भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव का किया उद्घाटन, देखें वीडियो

नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार यानी आज महावीर जयंती के मौके पर दिल्ली के भारत मंडपम में 2550वें भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने महावीर जयंती पर लोगों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि भगवान महावीर का शांति और सद्भावना का संदेश ‘विकसित भारत’ के निर्माण में देश के लिए प्रेरणा है।

भारत मंडपम में 2550वें भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव का किया उद्घाटन 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में 2550वें भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव का उद्घाटन किया। जिसके बाद सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने एक डाक टिकट और सिक्का जारी किया। साथ ही उन्होंने कहा कि जैन धर्म अहिंसा, सता, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह जैसे सिद्धांतों का पालन कर दुनिया को अलग संदेश दे रहे हैं।

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा ये

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि महावीर जयंती के पावन अवसर पर देश के समस्त परिवारजनों को मेरी अनंत शुभकामनाएं। शांति, संयम और सद्भावना से जुड़े भगवान महावीर के संदेश विकसित भारत के निर्माण में देश के लिए प्रेरणापुंज हैं।

महावीर जयंती जैन धर्म के 24वें तीर्थांकर भगवान महावीर की जयंती का प्रतीक है।

ये भी पढ़ें- आईपीएल 2024: हैदराबाद ने दिल्ली को 67 रन से हराया, पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने ट्रेविस हेड

About Post Author