KNEWS DESK- लोकसभा चुनाव के पहले चरण में राजस्थान की 25 सीटों में से 12 सीटों पर शुक्रवार यानी आज सुबह मतदान शुरू हुआ। पहले चरण की 12 सीटों के लिए कुल 114 उम्मीदवार मैदान में हैं। चूरू, नागौर, गंगानगर, झुंझुनू, बीकानेर, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर और दौसा सीटों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक मतदान चला। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर विशाल बंसल ने बताया था कि पहले चरण में कुल 23,000 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए लगभग 75,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
♦️ राजस्थान में 5 बजे तक 50.27% मतदान हुआ#LokSabhaElections2024 #Rajasthan pic.twitter.com/sKSSRDlUtv
— Knews (@Knewsindia) April 19, 2024
राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर इतने प्रतिशत हुआ मतदान-
बता दें कि 2019 में एनडीए ने सभी 25 सीटें जीतीं थीं, जिसमें से बीजेपी ने 24 और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने एक सीट जीती थी। नागौर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के उम्मीदवार और पूर्व सांसद हनुमान बेनीवाल का बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व कांग्रेस सांसद ज्योति मिर्धा से कड़ा मुकाबला है। पूर्व सांसद हनुमान बेनीवाल ने 2019 के चुनाव में बीजेपी के समर्थन से मिर्धा को हराया था, जो उस समय कांग्रेस की उम्मीदवार थीं।
ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में 3 बजे तक 66.34 प्रतिशत हुआ मतदान, जानें अपडेट