KNEWS DESK – आज लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में महाराष्ट्र की 5 सीटों पर मतदान हो रहा है| वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गयी है| इसी बीच दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे अपने परिवार के साथ नागपुर की सीट से वोट डालने पहुंचीं हैं| आम्गे और उनकी मां ने लोगों से मतदान करने की अपील की, उन्होंने कहा कि मतदान हर नागरिक का अधिकार है।
ज्योति आम्गे ने डाला वोट
दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे अपने परिवार के साथ नागपुर की सीट से वोट डालने पहुंचीं हैं| वोट डालने के बाद ज्योति ने ने कहा , “मैं सभी मतदाताओं से यही अपील करना चाहती हूं कि आज मैंने अपनी पूरी फैमिली के साथ वोट दिया है तो आप सब भी ज्यादा से ज्यादा इसमें वोट करें। ये हमारा कर्तव्य है और हम देश के नागरिक हैं तो हमें वोट करना चाहिए।” जो हमारे देश की सेवा करें और किसी भी चीज की प्रॉब्लम न आने दे ऐसा अच्छा नेता चाहिए हमें।
♦दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे ने परिवार के साथ नागपुर में डाला वोट, सभी से की वोट डालने की अपील#LokSabhaElections2024 #voting pic.twitter.com/k5pFllI9pl
— Knews (@Knewsindia) April 19, 2024
ज्योति की मां रंजना आम्गे ने कहा
ज्योति की मां ने कहा कि “मैं तो यहीं कहूंगी कि सब छोटे-बड़े जो भी कुछ है बुजुर्ग वगैरह सभी को मतदान करना चाहिए क्योंकि हमें देश में रहने का हक है तो इलेक्शन करने का हक भी है अपने को।”
यह भी पढ़ें – Loksabha election 2024: छत्तीसगढ़ की नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी