आईपीएल 2024: दिल्ली ने गुजरात को 6 विकेट से हराया, गुजरात टाइटंस 89 रन बनाकर हुई ऑलआउट

KNEWS DESK- आईपीएल 2024 के 32वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस की पारी 89 रनों पर ढेर कर दी। गुजरात टाइटंस की पूरी टीम 20 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर सकी और 17.3 ओवर नें ऑल आउट हो गई।

बता दें ये आईपीएल के इतिहास में गुजरात टाइटंस का सबसे छोटा स्कोर है और वे पहली बार 100 से कम के स्कोर पर ऑल आउट हुई है। दिल्ली कैपिटल्स से पहले किसी भी टीम ने गुजरात को 100 रन से पहले नहीं रोका था। दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस पारी में मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। इनके अलावा इशांत शर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स को दो-दो विकेट मिले। अक्षर पटेल और खलील अहमद ने भी एक-एक विकेट हासिल किया।

वहीं, गुजरात टाइटंस के लिए राशिद खान ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। गुजरात टाइटंस की पारी में आठ बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। साई सुदर्शन ने 12 और राहुल तेवतिया ने 10 रन का योगदान दिया। जवाब में दिल्ली ने 67 गेंदों के बाकी रहते हुए छह विकेट से जीत दर्ज की। दिल्ली की इस सीजन में ये तीसरी जीत है।

दोनों टीमों की प्लेइंग- 11

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, खलील अहमद।

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वारियर।

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन
पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, खलील अहमद।

ये भी पढ़ें-   संविधान, बहुलवाद और विविधता खतरे में, मोदी सरकार हर मुद्दे पर विफल- असदुद्दीन ओवैसी

About Post Author