उत्तराखंड: हल्द्वानी से कल रवाना होंगी 57 पोलिंग पार्टियां, शेष पोलिंग पार्टियां 18 अप्रैल को होगी रवाना

रिपोर्ट – दीपक अधिकारी

उत्तराखंड – हल्द्वानी में 19 अप्रैल को उत्तराखंड में लोकसभा के मतदान होने हैं | मतदान से पहले सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी चुनाव को संपन्न कराने की तैयारी में जुटे हुए हैं| इसके मद्देनजर कल हल्द्वानी एमबीपीजी डिग्री कॉलेज से कल 57 पोलिंग पार्टियां जिले के दूरस्थ इलाकों के पोलिंग बूथ के लिए रवाना होंगी।

बता दें कि जिला निर्वाचन नोडल अधिकारी विशाल मिश्रा ने बताया कि 1010 पोलिंग बूथ पर 19 अप्रैल को मतदान होना है लेकिन हल्द्वानी एमबीपीजी निर्वाचन कंट्रोल रूम से एवं के साथ पोलिंग पार्टियों दो दिन पूर्व 57 दूरस्थ पोलिंग बूथ पर जाएगी। इसके अलावा शेष पोलिंग पार्टियों 18 अप्रैल को रवाना होगी।

विशाल मिश्रा ने बताया कि 140 किलोमीटर दूर सबसे दूरस्थ पोलिंग बूथ है, इसके साथ ही 5 किलोमीटर पैदल चलकर सबसे पैदल दूरी वाला पोलिंग बूथ भी भीमताल विधानसभा में है| लिहाजा बुधवार को ऐसे ही 57 दूरस्थ इलाकों में पोलिंग बूथ के लिए सुरक्षा दस्ता और पीठासीन अधिकारियों के साथ पोलिंग पार्टियों यहां से रवाना की जाएगी।

About Post Author