मिर्जापुर 3 में मुन्ना भैया की वापसी को लेकर बड़ा खुलासा, दिव्येंदु शर्मा ने खुद बताया सच

KNEWS DESK – भारत की सबसे ज्यादा पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर इन दिनों चर्चा में बनी हुई है| सीरीज के पार्ट 3 को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं| वहीं मिर्जापुर में मुन्ना भैया का किरदार निभाने वाले दिव्येंदु शर्मा सीरीज में अपनी वापसी को लेकर सुर्ख़ियों में हैं| ऐसे में अब एक्टर ने खुद इसपर बात की है, और बताया है कि वो मिर्जापुर 3 में नजर आयेंगे या नहीं|

रिलीज से पहले Mirzapur 3 में मुन्ना भैया को लेकर आया ट्विस्ट, दिव्येंदु  शर्मा ने वापसी पर खुद ही तोड़ी चुप्पी - divyendu sharma finally breaks  silence on munna bhaiya come back

दिव्येंदु शर्मा ने सीरीज में अपनी वापसी को लेकर चुप्पी तोड़

मिर्जापुर के पसंदीदा किरदार मुन्ना भैया का रहा है फैन्स ने उन्हें खूब पसंद किया है लेकिन सीजन 2 में मुन्ना भैया की मौत के बाद उनके किरदार का अंत हो गया था| वहीं सीरीज के पार्ट 3 में फैन्स उनकी वापसी देखने के लिए बेताब हैं| इसको लेकर अब दिव्येंदु शर्मा ने खुद बात की है| एक्टर ने कहा है- मैं ये साफ-साफ कहना चाहता हूं कि मिर्जापुर 3 मैं नजर नहीं आने वाला और जब मैं नहीं दिखूंगा तो मुन्ना भैया की वापसी भी नहीं होगी।

मिर्जापुर 3 का हिस्सा नहीं हैं दिव्येंदु शर्मा

मिर्जापुर में मुन्ना भैया का किरदार निभाने वाले दिव्येंदु शर्मा ने खुद अधिकारिक तौर पर इस बात की जानकारी दी है कि वो मिर्जापुर के पार्ट 3 का हिस्सा नहीं हैं| आपको बात दें हाल ही में एक्टर की फिल्म मडगांव एक्सप्रेस आई थी जिसमें दिव्येंदु शर्मा लीड रोल में नजर आये थे|

यह भी पढ़ें – केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आप नेताओं का जंतर- मंतर पर उपवास, पार्टी बोली- ‘तानाशाही के खिलाफ पूरा देश एकजुट’