अजमेर में साबरमती आगरा एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतरे, नहीं हुई कोई जनहानि, यात्रियों को आई मामूली चोट

रिपोर्ट – विकास टाक 

राजस्थान – अजमेर में साबरमती-आगरा कैंट (ट्रेन संख्या 12548) के इंजन और 4 कोच रविवार रात करीब एक बजे पटरी से उतर गए। घटना के समय पैसेंजर गहरी नींद में सो रहे थे। अचानक से धमाका हुआ तो पूरी ट्रेन में दहशत फैल गई। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। कुछ लोगों को मामूली चोटें आई है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में बहती कराया गया है |

हादसे के बाद छह ट्रेनें रद्द

खबर राजस्थान के अजमेर से है जहां एक साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर हो गई। इस टक्कर की वजह से साबरमती आगरा कैंट सुपर फास्ट एक्सप्रेस के इंजन समेत चार कोच डिरेल हो गए। हादसे के बाद छह ट्रेनें रद्द की गई हैं और दो का रूट बदला गया है। हादसे के कारण की अभी जानकारी सामने नहीं आई है। अजमेर के मदार में होम सिगनल के पास सुपरफास्ट साबरमती एक्सप्रेस रविवार रात एक बजकर चार मिनट पर डिरेल हुआ। बताया जा रहा है कि साबरमती एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी के बीच टक्कर होने से ये हादसा हुआ है| इसके कारण इंजन और चार जनरल कोच पटरी से उतर गए।

अजमेर में साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतरे | 4 coaches  of Sabarmati-Agra superfast train derailed in Ajmer अजमेर में साबरमती-आगरा  सुपरफास्ट ट्रेन ...हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं

रेलवे ने अजमेर जंक्शन पर हेल्प डेस्क बनाया है। हेल्पलाइन नंबर 0145-2429642 जारी किया गया है। ट्रेन अहमदाबाद के साबरमती से राइट टाइम निकली थी। संभवत: मालगाड़ी से कुछ हुआ है लेकिन अभी कारण सामने नहीं आया है। जिस ट्रैक पर एक्सप्रेस ट्रेन डिरेल हुई है|

Ajmer Train Mishap: 4 Coach Of Sabarmati-agra Express Derailed Along With  Engine In Madar, 6 Trains Cancelled - Amar Ujala Hindi News Live - Ajmer  Train Mishap:मदार में साबरमती-आगरा एक्सप्रेस के 4

यात्रियों को अजमेर रेलवे स्टेशन भेजा गया है। इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी उत्तर पश्चिम रेलवे कैप्टन शशिकिरण ने बताया- ट्रैक रेस्टोरेशन का काम किया जा रहा है। डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है।

About Post Author