अरुणाचल और सिक्किम में विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती की बदली तारीख, अब 4 की बजाय 2 जून को होगी मतगणना

KNEWS DESK- चुनाव आयोग ने रविवार यानि आज अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है| बता दें कि अब चार की बजाय दो जून को मतगणना होगी।

चुनाव आयोग ने पहले घोषणा की थी कि दोनों विधानसभा चुनावों में पड़े वोटों की गिनती लोकसभा चुनाव के वोटों के साथ चार जून को की जाएगी| वहीं अब चुनाव आयोग ने कहा कि दोनों राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल दो जून को समाप्त हो रहा है। ऐसे में किसी भी हालत में दो जून तक मतगणना का काम पूरा हो जाना चाहिए।

चुनाव आयोग की तरफ से इसी को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है| जबकि पहले चुनाव आयोग की तरफ से इन राज्यों के विधानसभा चुनावों की मतगणना की तारीख चार जून तय की गई थी।

हालांकि, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कार्यक्रम के संबंध में कोई बदलाव नहीं होगा। आंध्र प्रदेश और ओडिशा में संसदीय चुनावों के साथ विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं।

About Post Author