ED ने अरविंद केजरीवाल को 9वीं बार भेजा समन, 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

KNEWS DESK- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 9वीं बार समन भेजा है|  मामले की जांच को लेकर ED ने 21 मार्च को सीएम को पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं जल बोर्ड के एक मामले में उन्हें पहला समन भेजा गया है और इस मामले में उन्हें 18 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया है|

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली में केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। सूत्रों ने बताया कि नौवां समन इसलिए जारी किया गया है ताकि केजरीवाल का बयान धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया जा सके।

प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जल बोर्ड के एक मामले में पहला समन भेजा गया है| इस मामले में उन्हें 18 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया है| वहीं ईडी पर आम आदमी पार्टी ने सीएम को गिरफ्तार करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है| सीएम केजरीवाल को अब तक प्रवर्तन निदेशालय द्वारा 8 समन जारी किये जा चुके हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री ने अवैध बताते हुए उनके जवाब में पेश होने से इनकार कर दिया है।

आपको बता दें कि दिल्ली की अदालत ने बीते शनिवार को अरविंद केजरीवाल को इस केस से जुड़े एक मामले में जमानत दे दी थी। वहीं एजेंसी ने इस मामले में दो दिन पहले बीआरएस नेता के. कविता को भी गिरफ्तार किया है|

About Post Author