रिपोर्ट – अनिल चौधरी
मध्य प्रदेश – मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर लोकसभा कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर इंदौर पहुंचे, जहां विधि विधान से पूजा करने के बाद उन्होंने कार्यालय का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस अवसर पर कहा कि इस बार मध्य प्रदेश की 29 की 29 लोकसभा सीट से हम जीतेंगे।
एमपी की 29 की 29 लोकसभा सीट से जीत रचेंगे इतिहास
बता दें कि इंदौर लोकसभा कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर इंदौर पहुंचे सीएम मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी वह पार्टी है जो कार्यकर्ताओं को कब शुन्य से शिखर तक पहुंचा दे इसका कोई अंदाजा नहीं हैं| उम्मीद करूंगा इस बार हम 400 पार करेंगे और एमपी की 29 की 29 लोकसभा सीट से जीत हम इतिहास रचेंगे। इसके अलावा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा मध्य प्रदेश में राहुल गांधी यात्रा निकाल रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा, लेकिन भारत जोड़ो यात्रा नहीं कांग्रेस छोड़ो यात्रा चल रही है| जहां-जहां कांग्रेस के नेता जा रहे हैं पीछे-पीछे लोग निकलकर पार्टी को छोड़ते जा रहे है। आखिर डूबते जहाज में कौन बैठेगा और भगवान राम का अपमान कोई सहन नहीं करेगा।
उन्होंने आगे कहा हमने मध्य प्रदेश में 29 की 29 सीट स्पष्ट कर दी है सीएम आगे कहा एक-एक पोलिंग बूथ से हमको धारा 370 की तरह 370 वोट बढ़ाकर ही मानना है। इस अवसर पर इंदौर सांसद शंकर लालवानी, मंत्री तुलसीराम सिलावट, विधायक गोलू शुक्ला, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे उनके साथ थे|