रिपोर्ट:बालक राम यादव
सुकमा- थाना केरलापाल क्षेत्र से 01 नक्सली को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफालता। नक्सल संगठन में विगत 05-06 वर्षों से रह कर उगाही का कार्य करता था।
गिरफ्तार नक्सली से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ एवं उगाही की नगदी राशि बरामद की गई| गिरफ्तार नक्सली थाना केरलापाल के गांव गोगुण्डा का निवासी है|
गिरफ्तार करने में जिला बल, डीआरजी एवं 74 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई रही है|
जिला सुकमा में सुन्दरराज पी., पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज जगदलपुर (छ.ग.), कमलोचन कश्यप, उप पुलिस महानिरीक्षक रेंज दंतेवाड़ा, अरविंद राय, उप महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ रेंज सुकमा के मार्ग-दर्शन एवं किरण चव्हाण, पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा, हिमांशु पाण्डे, कमाण्डेन्ट 74 वाहिनी सीआरपीएफ के निर्देशन तथा निखिल अशोक कुमार रखेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्स. ऑप्स सुकमा, गौरव मण्डल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोंटा के पर्यवेक्षण में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है|
इसी तारतम्य में गोगुण्डा पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सोमवार 11 मार्च 24 को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुकमा के हमराह जिला बल व डीआरजी का बल एवं एस. बी. पटेल, सहायक कमाण्डेन्ट के हमराह 74 वाहिनी सीआरपीएफ का बल की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान हेतु ग्राम मूलेर, ईडीगुड़ेम, गोगुण्डा, उसकावाया, मिसीपारा व आसपास क्षेत्र के रवाना हुए थे| अभियान के दौरान उसकापारा के पास सादे वेश-भूषा धारण किये कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को अपने ओर आते देखकर जगल व झाड़ी का आड़ लेकर भाग रहा था, जिसमें से 01 संदिग्ध व्यक्ति को सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने पर मुचाकी मुक्का पिता मुचाकी पावा उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी ग्राम गोगुण्डा, उसकापारा थाना केरलापाल जिला सुकमा का निवासी बताया गया। संदिग्ध व्यक्ति के थैले का चेंकिग करने से एक काले झिल्ली में 10 नग विस्फोटक (जिलेटिन रॉड) सामाग्री प्लास्टिक रेपर लगा हुआ एक काले रंग की झिल्ली में कोर्डेक्स वायर लाल रंग का लगभग 05 मीटर, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 02 नग, इलेक्ट्रिक स्वींच 02 नग, इलेक्ट्रिक वायर लगभग 48 मीटर, (04). एक पुरानी इस्तेमाली गुलाबी रंग जैसा गमच्छा के अंदर जिसमें 100 रुपये के 80 नोट, 50 रुपये के 120 नोट, 20 रुपये के 55 नोट, 10 रुपये के 90 नोट कुल राशि 16,000 /- नगदी, एक झोले के अंदर सफेद रंग के कागज में लिखा हुआ 20 प्रति नक्सली पर्चा मिला। उक्त सामाग्रियों के रखे जाने के संबंध में गहन पूछताछ करने पर वे नक्सली संगठन में गोगुण्डा पंयायत डीएकेएमएस सदस्य के रूप में कार्य करना तथा नक्सल संगठन को मजबूत करने के लिये गोगुण्डा व आस-पास के गांवों से प्रत्येक घरों से 100 और 50 रूपये की उगाही कर नक्सलियों तक पहुंचाना बताया गया।
विस्फोटक सामाग्री का रखे जाने के संबंध में पूछने पर बड़े नक्सली कमाण्डरों के कहने पर सुरक्षा बलों के आने-जाने वाले मार्ग में सुरक्षा बल को नुकसान पहुचाने की नीयत से प्लांट करने के उद्देश्य से रखना बताया। उक्त कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाने से मुचाकी मुक्का के खिलाफ थाना केरलापाल में अपराध क्रमांक 05/2024 धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 38 (1), 39 (2) 17 विधि विरुद्ध क्रिया-कलाप निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई करते हुए मंगलवार 12 मार्च 24 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।