KNEWS DESK- केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बीते मंगलवार को मुंबई में एक कार्यक्रम में कहा कि हमें देश के युवाओं में भारत के गौरवशाली इतिहास को लेकर गर्व महसूस करना चाहिए।
अनुराग ठाकुर ने प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी, निर्माता अभिमन्यु सिंह, बोनी कपूर, सुभाष घई और प्राइम वीडियो इंडिया के प्रमुख सुशांत की मौजूदगी में मुंबई के मुक्ती कल्चर हब में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर दूरदर्शन के टीवी सीरियल “स्वराज” का पहला सीजन लॉन्च किया।
इस दौरान उन्होंने कहा, अगर हम अपने राष्ट्र के लिए एक महान भविष्य बनाने की इच्छा रखते हैं, तो हमें युवाओं में अपने गौरवशाली इतिहास पर गर्व करना चाहिए। मुझे विश्वास है कि ये सीरीज हमारे युवाओं में हमारे देश के इतिहास के प्रति गर्व की भावना पैदा करेगी|
आपको बता दें कि 75 एपिसोड वाले टीवी सीरियल “स्वराज” का उद्देश्य 15वीं शताब्दी के बाद से भारत के स्वतंत्रता संग्राम के गौरवशाली इतिहास को दिखाना और उन नायकों के जीवन और बलिदान को बताना है, जिसको बहुत कम लोग जानते हैं।