रिपोर्ट – राम शर्मा
राजस्थान – पर्यटन विभाग एंव जिला प्रशासन की और से लगातार चौथी बार तीन दिवसीय शेखावाटी उत्सव का आगाज लक्ष्मणगढ़ के नेहरू स्टेडियम में हुआ। शेखावाटी उत्सव के पहले दिन सुबह शोभा यात्रा का आयोजन किया गया| लक्ष्मणगढ़ एसडीएम मोहित सिंह मीणा द्वारा शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर शहर के मुरली मनोहर मंदिर से रवाना किया गया|
शोभा यात्रा में होली के गीत मुख्य आकर्षण का रहे केंद्र
बता दें कि खबर लक्ष्मणगढ़ से है जहां शहर के मुख्यमार्ग से होते हुए नेहरू स्टेडियम पहुंची शोभा यात्रा में होली के गीत मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। यात्रा के नेहरू स्टेडियम पहुंचने के बाद वहां पर खेल कूद प्रतियोगिता, ऊंट घोड़ा नृत्य, साफा बांद, कबड्डी व तीन टाँग दौड़ प्रतियोगिता आयोजीत हुई। प्रतियोगिताओ में विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया, शोभायात्रा में पर्यटन विभाग से अन्नू शर्मा, लक्ष्मणगढ़ एसडीएम मोहर सिंह मीणा, पालिका अध्यक्ष मुस्तफ़ा कुरैशी सहित जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि शामिल रहे।
नेहरू स्टेडियम में किया जाएगा कवि सम्मेलन आयोजित
जानकारी के अनुसार आज देर शाम को शेखावाटी महोत्सव के तहत स्थानीय नेहरू स्टेडियम में कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें अरुण जैमिनी, संजय झाला, चिराग जैन, हिमांशु बवंडर, विवेक पारीक, सुमित्रा सरल द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी।