श्रीजिता का कास्टिंग काउच को लेकर झलका दर्द, डायरेक्टर ने 19 साल की उम्र में की थी घिनौनी हरकत

KNEWS DESK – टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता ने उतरन जैसे सीरियल से इंडस्ट्री में पहचान बनाई है| एक्ट्रेस ने बताया कि उनको अपने करियर की शुरुआत में किस तरह से कास्टिंग काउच को फेस करना पड़ा था|

कास्टिंग काउच को फेस कर चुकी हैं श्रीजिता डे

श्रीजिता ने बिग बॉस 16 से खूब सुर्खियां बटोरी हैं| बिग बॉस से पहले एक्ट्रेस उतरन जैसे सीरियल में काम कर चुकी हैं| हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो किस तरह से करियर की शुरुआत में कास्टिंग काउच को फेस कर चुकी हैं| श्रीजिता तब बस 19 साल की थीं| जब एक डायरेक्टर ने उनके साथ घिनौनी हरकत की थी| लेकिन वो इतनी हिम्मती थी कि वह ऐसे चुंगल में नहीं फंसी और अपने सफर को तय किया|

श्रीजिता ने दर्द बयां किया

एक इंटरव्यू में श्रीजिता ने कास्टिंग काउच को लेकर अपना दर्द बयां किया है| एक्ट्रेस ने बताया कि तब मैं 19 साल की थी जब मुझे एक बंगाली फिल्म का ऑफर मिला था| वो हिंदी की रीमेक फिल्म थी| मेरी मां उस वक्त कोलकाता में थीं| ऐसे में मैं डायरेक्टर के ऑफिस अकेले गयी थी| जब मैं उसके ऑफिस पहुंची तो उस डायरेक्टर ने जिस तरह से मेरा कंधा पकड़ा मुझे अच्छा नहीं लगा| मैं काफी छोटी थी तब और वह आदमी काफी बड़े थे मुझे|’

श्रीजिता डे भाग गई थीं उस ऑफिस से

श्रीजिता डे ने आगे कहा, ‘लड़कियां बेशक कितनी ही छोटी क्यों न हो वह बैड टच बहुत जल्दी महसूस कर लेती हैं| जिस गंदी नजर से वह आदमी मुझे देख रहा था, मैं डर गई| तभी मैंने अपना पर्स उठाया और मैं उस ऑफिस से भाग गई थी|’

श्रीजिता डे ने बताया कैसे बिछाया जाता है जाल

श्रीजिता ने बताया कि कई बार ऐसा होता है कि लोग आपको बेमतलब बुलाते हैं बहाने मारते हैं कि कुछ काम है जिसपर discuss करते हैं लेकिनऑफिस जाकर पता चलता है कि ये सब झूठ है उनकी चाल है| वहीं एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने ऐसे लोगों को भी फेस किया है जो बड़ी-बड़ी बातें करते हैं  कि वह बड़े-बड़े डायरेक्टर्स के संपर्क में हैं|
कैसे किया सबकुछ श्रीजिता डे ने फेस
एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि आखिर कैसे उन्होंने ऐसे फ्रॉड लोगों को फेस किया| उन्होंने बताया कि शुरुआत में काफी घबराइट होती थी| डर भी लगता था| लेकिन वो कभी बहकावे में नहीं आईं|  इन सभी चीजों को फेस करने में श्रीजिता डे की मदद उनकी मां ने की|

About Post Author