असम- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम दौरे पर हैं। आपको बता दें कि असम के मुख्यमंत्री हिमन्त बिश्व शर्मा ने गुरुवार यानी आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय असम दौरे के दौरान लगभग 18,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री हिमन्त बिश्व शर्मा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी पहली बार यूनेस्को विरासत स्थल काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का दौरा करेंगे।उन्होंने बताया कि पीएम मोदी शुक्रवार यानी आज दोपहर असम पहुंचेंगे और काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में रात बिताएंगे।
इतना ही नहीं उन्होंन कहा कि अगले दिन, वह जोरहाट में अहोम जनरल लाचित बोरफुकन की 125 फुट ऊंची प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे, जिसके बाद वह एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे। साथ ही जनसभा स्थल से वह लगभग 18,000 करोड़ रुपये की विभिन्न बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची की जल्द होगी घोषणा, कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल का बड़ा बयान