KNEWS DESK- मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को आज कौन नहीं जानता, बेहतरीन एक्टिंग के चलते अंकिता घर- घर में मशहूर हैं| टीवी के छोटे परदे से लेकर एक्ट्रेस ने बॉलीवुड तक का सफर तय किया| उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई| वहीं हाल ही में अंकिता लोखंडे ने एक इंटरव्यू में इस सफ़र के बारे में खुलकर बात की|
एक इंटरव्यू में अंकिता लोखंडे ने कहा कि मैं टीवी इंडस्ट्री में काम नहीं करना चाहती थी, मुझे फिल्मों में काम करने का शौक था| मैंने एक फिल्म के लिए ऑडिशन भी दिया था और सेलेक्ट भी हुई लेकिन फिर आखिर में बात बनते-बनते रह गई| एक्ट्रेस ने बताया- मैं जब फिल्म साइन करने के लिए होटल पहुंची तब फिल्म के निर्माता ने मुझसे कहा कि यदि आप फिल्मों में काम करना चाहती हैं तो आपको कुछ समझौते करने पड़ेंगे|
अंकिता ने आगे बताया कि मैंने पूछा आप किन समझौतों के बारे में बात कर रहे हैं, इसके जवाब में उन्होंने कहा- आपको प्रोड्यूसर के साथ सोना पड़ेगा| मेरे लिए ये बात बहुत हैरानी वाली थी| मैं उस समय 19 साल की थी और मुझे काम चाहिए था लेकिन तब मैंने समझदारी से काम लिया| मैंने फिल्म के लिए मना किया और वहां से निकलते समय उस निर्माता से कहा कि मैं उनमें से नहीं हूं, जो काम के लिए समझौता कर लेगी|
एक्ट्रेस ने कहा- इस घटना से मैं काफी निराश हुई थी लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी काम पर ध्यान दिया और आज रिजल्ट सबके सामने है| टीवी इंडस्ट्री ने मुझे एक अलग पहचान दी है|