राजस्थान: निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं ओपी बुनकर ने किया निदेशालय का निरीक्षण

KNEWS DESK- निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं ओपी बुनकर ने शुक्रवार को प्रातः कार्यालय समय में निदेशालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कई कक्षों में गंदगी देख कर्मचारियों अधिकारियों को अपने कक्ष में साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निदेशक ने कहा कि कार्यालय परिसर के साथ-साथ सभी कक्षों में सफाई व्यवस्था का विशेष ख्याल रखा जाए। उन्होंने पत्र-पत्रावलियों को भी व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने फर्नीचर व्यवस्था के लिए केयरटेकर और स्टोर इंचार्ज को निर्देश दिए तथा अवांछित सामग्री के निस्तारण के भी निर्देश दिए।
बुनकर ने निरीक्षण के दौरान कार्यालय फर्नीचर, कंप्यूटर व प्रिंटर, मशीनी व अन्य तकनीकी सामान एवं कार्यालय उपयोगी सामान को चालू स्थिति में रखने तथा स्टोर के कंडम सामान का नीलामी द्वारा निस्तारण करने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त निदेशक प्रशासन नसीम खान, उपनिदेशक रजनी माधीवाल तथा संबंधित कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।

About Post Author