झारखंड पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 35 हजार से करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं की देंगे सौगात

झारखंड-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को 35,700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए झारखंड के धनबाद पहुंचे। अधिकारियों ने ये जानकारी दी।

इन परियोजनाओं में हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) सिंदरी उर्वरक संयंत्र शामिल है, जिसे यूरिया सेक्टर में आत्मनिर्भरता के लिए 8,900 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से विकसित किया गया है।

प्रधानमंत्री इससे पहले विमान से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर पहुंचे और वहां से हेलीकॉप्टर से धनबाद आए हैं।

ये भी पढ़ें-   बीजेपी उन जगहों पर सत्ता बरकरार रखने के लिए राज्यपालों का इस्तेमाल कर रही है जहां पार्टी का शासन नहीं है- संजय राउत