रिपोर्ट – प्रिंस शर्मा
उत्तराखंड – रुड़की के थाना झबरेड़ा क्षेत्र अंतर्गत अकबरपुर फाजलपुर ग्राम में बीती 15 फरवरी को बुजुर्ग महिला का शव उन्हीं के घेर में मृत अवस्था में पाया गया था। महिला के गले में फंदे के निशान पाए जाने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई थी, साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई थी।पति-पत्नी के बीच काफी समय से थी अनबन
बता दें कि आज रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली में पूरे प्रकरण का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि जांच के दौरान सामने आया था कि, पति-पत्नी के बीच काफी समय से अनबन चल रही थी, साथ ही महिला के किसी अन्य पुरुष के साथ भी प्रेम संबंध थे| पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मृत्यु का कारण गला घोंटना बताया गया था। जांच के दौरान पता चला कि मृतका सास को बहू के अवैध संबंधों की जानकारी मिल गई थी, जिसके चलते बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर सास को रास्ते से हटाने की साजिश रची और हत्या कि घटना को अंजाम दिया |
14 फरवरी को की गयी थी हत्या
एसएसपी ने बताया कि 14 फरवरी को घर के दरवाजे की कुंडी तोड़कर बहू ने सास की गला घोटकर हत्या कर दी थी। पुलिस के द्वारा आरोपी बहु और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।