KNEWS DESK- किसान मजदूर मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंढेर ने मंगलवार यानि आज कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले आचार संहिता लागू होने पर भी किसानों का आंदोलन जारी रहेगा|
सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि वे किसान हैं और वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे| उन्होंने कहा कि उनको पिछले 75 सालों में कुछ नहीं मिला| उन्होंने कहा कि वे सत्ता में मौजूद लोगों को ये बताने गए थे कि गेंद उनके पाले में है, अगर वे चाहें तो इसे सुलझा सकते हैं, नहीं तो आंदोलन जारी रहेगा|
किसान नेता ने कहा कि अगर सरकार कोड ऑफ कंडक्ट में खींचकर लेकर जाती है ये जैसा कहा जा रहा तो हमें कौन सा इलेक्शन लड़ना है| हमें कौन सी एमपी की सीटें बांटनी है। हमें कौन सा पोलिंग बूथों पर जाकर कैंपिंग करना है। हम तो देश के किसान हैं खेत मजदूर हैं। हमें जो 75 सालों में नहीं मिला हम उसके लिए लगातार जारी रखेंगे आंदोलन। तो जो सत्ता में बैठे हुए हैं, हम उनको बोलना चाहते हैं, भाई आपके पास आपके पाले में सारी गेंद हैं। आप चाहे तो इस आंदोलन को बैठ कर निपटा लें नहीं तो ये आंदोलन चलता रहेगा|
बता दें कि ‘दिल्ली चलो’ मार्च का नेतृत्व संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनैतिक) और किसान मजदूर मोर्चा कर रहे हैं| किसान शुभकरण की मौत और झड़प में करीब 12 पुलिसकर्मियों के घायल होने के बाद दिल्ली मार्च दो दिनों के लिए रोक दिया था| बाद में किसान नेताओं ने कहा था कि प्रदर्शनकारी 29 फरवरी तक खनौरी और शंभू बॉर्डर पर आंदोलन जारी रखेंगे और आगे की कार्रवाई का इंतजार करेंगे|