छत्तीसगढ़ : कोरबा बांकी मोंगरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, रेप के आरोपी को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट:प्रणय मिश्रा

मोंगरा/कोरबा, पार्थिया ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 ए वाई 6719 का चालक अंसार अंसारी के द्वारा पार्थिया को बहला फुसलाकर ट्रेलर में बैठा कर जबरदस्ती शारीरिक संबध बनाया, जिसके बाद पार्थिया ने किसी तरह बांकी मोंगरा थाना पहुंच कर एफआईआर दर्ज कराई|

वहीं पर आरोपी घटना दिनांक से फरार हो गया था, पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए ट्रेलर को जब्त किया और आरोपी की पतासाजी के दौरान लगभग 6 माह बाद फरार आरोपी को हैदराबाद तेलंगाना से हिरासत में लिया गया| आरोपी मूल रूप से गढ़वा झारखंड का निवासी है|  आरोपी को पकड़ने में सायबर सेल कोरबा और थाना बांकी मोंगरा पुलिस का महत्वपूर्ण योगदान रहा है|