KNEWS DESK- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा के बजट सत्र में हिस्सा लेने की इजाजत मांगने के लिए राज्य के हाई कोर्ट के सामने आवेदन दाखिल किया है। रांची की एक विशेष अदालत ने इससे पहले सोरेन को शुक्रवार को शुरू हुए सत्र में हिस्सा लेने की इजाजत देने से इनकार कर दिया था।
जेएमएम नेता को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। सोरेन ने अपनी याचिका में जिक्र किया कि सदन में उनकी मौजूदगी अहम है, क्योंकि कई धन विधेयकों पर विधानसभा सदस्यों को मतदान करना है। ईडी ने सोरेन की याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा और हाई कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 26 फरवरी तय की।
सोरेन ने विधानसभा के बजट सत्र में हिस्सा लेने की इजाजत के लिए विशेष पीएमएलए (धन शोधन निवारण अधिनियम) अदालत के सामने याचिका दायर की थी।
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में किसानों की परेशानी, सैन्य परिवारों की मांगें शीर्ष पर