बैंक ऋण धोखाधड़ी: ईडी ने यूपी के पूर्व विधायक हरि शंकर तिवारी द्वारा प्रवर्तित कंपनी पर मारा छापा

KNEWS DESK-  प्रवर्तन निदेशालय ने यूपी के एक पूर्व विधायक द्वारा प्रवर्तित सड़क निर्माण और टोल प्लाजा संचालन कंपनी के खिलाफ कथित 750 करोड़ रुपये के बैंक ऋण धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत शुक्रवार को उत्तर प्रदेश, गुजरात और हरियाणा में स्थानों पर छापे मारे।

तलाशी की कार्रवाई गंगोत्री एंटरप्राइजेज और इसके मुख्य प्रमोटरों विनय शंकर तिवारी, रीता तिवारी और अजीत पांडे के खिलाफ की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि इन आरोपियों पर साल 2012 और 2016 के बीच बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व वाले बैंकों के एक संघ के खिलाफ करीब 750 करोड़ रुपये के कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी में शामिल होने का आरोप है।

विनय शंकर तिवारी दिवंगत पूर्व मंत्री और गोरखपुर के कद्दावर नेता हरि शंकर तिवारी के बेटे हैं। बसपा के टिकट पर चुने जाने के बाद उन्होंने अपने पिता के विधानसभा क्षेत्र चिल्लूपार, गोरखपुर का प्रतिनिधित्व किया। बाद में वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये। उन्होंने बताया कि ईडी अधिकारी यूपी के लखनऊ, गोरखपुर और नोएडा, अहमदाबाद (गुजरात) और गुरुग्राम (हरियाणा) में करीब 10 जगहों की तलाशी ले रहे हैं। एक कंपनी है जो सड़कों का निर्माण करती है जो टोल प्लाजा और अन्य सरकारी अनुबंधों का संचालन करती है। एजेंसी ने इस मामले में नवंबर, 2023 में कंपनी की करीब 72 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी।

ये भी पढ़ें-   उत्तराखंड: सीएम धामी ने किया डिक्सन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के नए प्लांट का शुभारंभ, बेरोजगार युवाओं को मिलेंगे रोजगार के नए अवसर

About Post Author