उत्तराखंड: सीएम धामी ने किया डिक्सन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के नए प्लांट का शुभारंभ, बेरोजगार युवाओं को मिलेंगे रोजगार के नए अवसर

रिपोर्ट – तबरेज खान

विकासनगर – प्रदेश की आर्थिकी को मजबूत बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार निवेशकों और उद्योगों को प्रोत्साहन देने में जुटे हैं | इसके साथ ही प्रदेश सरकार लगातार बढ़ते निवेश से बेरोजगार युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी सरकार मुहैया करा रही है।

 निवेशकों और उद्योगों को प्रोत्साहन

आपको बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार प्रदेश की आर्थिकी को मजबूत बनाने के लिए निवेशकों और उद्योगों को प्रोत्साहन देने में लगे हुए हैं। इसी क्रम मे आज सीएम धामी ने सेलाकुई इंडस्ट्रियल एरिया में डिक्सन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के नए प्लांट का शुभारंभ किया।

बेरोजगार युवाओं को नौकरियां मिलने का अनुमान

बता दें कि कंपनी की इस नई यूनिट में एक हजार से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को नौकरियां मिलने का अनुमान है, इसके साथ ही कंपनी ने इस नई यूनिट से प्रत्येक वर्ष 24 लाख से अधिक वाशिंग मशीन का उत्पादन करने का लक्ष्य रखा है।

About Post Author