कलियर दरगाह पहुंचे मोहम्मद शमी, भारतीय क्रिकेटर ने चढ़ाई चादर

KNEWS DESK – भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपने परिवार के साथ मंगलवार को हरिद्वार में पिरान कलियर दरगाह पहुंचे हैं| क्रिकेटर ने दरगाह पर चादर चढ़ाकर देश की सुख शांति के लिए दुआ मांगी है| शमी को देख फैन्स की भीड़ इकट्ठा हो गयी है|

Uttarakhand : पिरान कलियर पहुंचे मशहूर क्रिकेटर मोहम्मद शमी, दरगाह पर चढ़ाई चादर, देखें तस्वीरें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मोहम्मद शमी पहुंचे कलियर दरगाह 

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मंगलवार को हरिद्वार में पिरान कलियर जाकर साबिर पाक की दरगाह पर चादर चढ़ाई। उन्होंने शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इस दौरान फैन की भीड़ उमड़ पड़ी जिन्होंने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। जैसे ही शमी की मौजूदगी की खबर फैली, उनके फैन क्रिकेट आइकन की एक झलक पाने की उम्मीद में कलियर की ओर उमड़ पड़े। शमी ने अपने फैन का अभिवादन विनम्रतापूर्वक स्वीकार किया, उनसे गर्मजोशी से बातचीत की और उनके समर्थन को स्वीकार किया। दरगाह शरीफ पर चादर चढ़ाने के बाद शमी अपने काफिले के साथ रवाना हो गए।

https://www.instagram.com/p/C3lG1rYSvnd/

यह भी पढ़ें – आरोपियों का पीछा करते हुए अजमेर आयी केरल पुलिस पर बदमाशों ने की हवाई फायरिंग

About Post Author