उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय बीजेपी में शामिल

प्रहलाद जोशी ने कराया शामिल

देहरादून- प्रदेश में बजी सियासी रणभेरी के बीच कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक आज कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया। आज उन्हें उत्तराखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने पार्टी में शामिल कराया। इस मौके पर प्रह्ललाद जोशी ने कहा कि मैं बीजेपी की विचारधारा से बहुत प्रभावित हूँ। मेरे लिये उत्तराखंड का विकास सर्वोपरि है, मैं विकास के सरोकार की नीति में विश्वास रखने वाला व्यक्ति हूँ। कांग्रेस छोड़ने के मुद्दे पर उन्होने कहा कि मैं किसी की आलोचना नहीं करता हूँ, लेकिन बीजेपी की जो विकास की नीति है उस पर विस्वास रखता हूँ।

कांग्रेस से किये गये हैं निष्कासित 

आपको बताते चलें कि आज बीजेपी में शामिल हुये पूर्व कांग्रेसी नेता उपाध्याय कभी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हुआ करते थे, लेकिन बीते दिनों पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाकर उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया और 6 साल तक पार्टी में वापस आने पर प्रतिबंध लगा दिया। हालांकि उन्होने अपने बचाव में सफाई जरूर दी लेकिन पार्टी में उनकी नहीं सुनी गयी। जिसके बाद उन्होने बीजेपी के प्रति अपनी निष्ठा जताई और वो आज बीजेपी में शामिल हो गये।

 

 

 

About Post Author