KNEWS DESK- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ाकर जून 2024 तक कर दिया गया है। आपको बता दें कि इस कार्यकाल को बढ़ाने का प्रस्ताव पहले ही दिया जा चुका था लेकिन इस प्रस्ताव को मंजूरी आज यानी 18 फरवरी को दी गई है।
♦ जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ाया गया, जून 2024 तक बने रहेंगे बीजेपी अध्यक्ष #JPNadda #BJP | #BJPNationalCouncil2024 @JPNadda @BJP4India pic.twitter.com/LT4SnITeAV
— Knews (@Knewsindia) February 18, 2024
जानकारी के लिए आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 का समय करीब है और इससे पहले ये अहम जानकारी है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ाकर जून 2024 तक कर दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, जेपी नड्डा के कार्यकाल के विस्तार का प्रस्ताव रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रखा था। जिसके बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों की सहमति से इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। आपको ये भी बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जून 2019 में पार्टी की कमान संभाली थी।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ : पीएम मोदी को पत्र लिखकर बीजेपी नेता आनंद राजपाल ने की कोरबा लोकसभा टिकट की मांग