बिहार: विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण शुरू, हंगामे के बीच लगे तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे

KNEWS DESK- बिहार की राजनीति में आज का दिन यानी 12 फरवरी नीतीश सरकार के लिए बहुत अहम है क्योंकि आज विधानसभा में नीतीश सरकार बहुमत साबित करेगी। तो वहीं दूसरी ओर आरजेडी यानी राष्ट्रीय जनता दल का कहना है कि ऑपरेशन लोटस पर ऑपरेशन लालटेन भारी पड़ेगा। तो वहीं दूसरी ओर जेडीयू नेता का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां हमारे साथ खेला करने की कोशिश कर रही हैं ये जांच का विषय है।

‘तेजस्वी यादव जिंदाबाद’ के लगे नारे

बिहार के राज्यपाल रार्जेंद्र अर्लेकर के भाषण के बीच आरजेडी और कांग्रेस विधायकों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों में बहुमत के लिए 122 विधायकों का समर्थन जरूरी है।

ये भी पढ़ें-   केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने दंगे में घायल पुलिस कर्मचारी, पत्रकारों व निगम कर्मियों से की मुलाकात,बोले-“यह घटना किसी सोची समझी साजिश से कम नहीं है”