अयोध्या, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ से शहर के दुकानदारों की चांदी हो गई है। उनकी दुकानों पर बिक्री कई गुना बढ़ गई है।
अयोध्या के एक दुकानदार आकाश गुप्ता कहते हैं कि अब डेली लाखों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। रोजगार जाहिर सी बात है बढ़ना। हम लोग का ऐसा हो गया है कि हर कमाई दोगुनी हो गई है। श्रद्धालु डेली बढ़ रहे हैं। 23 तारीख को पांच लाख आए थे। इस समय डेली तीन लाख, चार लाख, पांच लाख पब्लिक हर दिन आ रही है। अयोध्या में कोई इंसान खाली नहीं बैठा है। हर इंसान कमा रहा है। कोई रूम दे करके। कोई लड्डू बेच करके। कोई माला बेच करके। हर लोग अयोध्या में कमा रहे हैं।”))
वहीँ एक अन्य दुकानदार आनंद कुमार गुप्ता का कहना है कि 22 जनवरी के बाद अयोध्या धाम में जिस तरीके से आस्था का जन सैलाब देखने को मिल रहा है उससे व्यापार तो बढ़ा ही हैऔर व्यापारी तबका भी उससे खुश है। लाख-करोड़ों के लोग आ रहे हैं यहां पर अभी। अभी तो करोड़ पूरा नहीं हुआ है तब ये हाल है। जिस तरह देश का एक तरह से उमड़ेगा और बारी-बारी से आएगा। डेली एक लाख डेढ़ लाख आदमी आ रहे हैं। तो रोजगार तो बढ़ना ही बढ़ना है। हम लोग का भी रोजगार बढ़ने से ये हुआ कि जो मार्केट में हम लोग शाम में छह बजे, सात बजे दुकान बंद करते थे, अब रात में 10 बजे हम लोगों को दुकान बंद करना पड़ता है।
देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं को भगवान श्रीराम की तस्वीर वाली टी-शर्ट, बैग, स्कार्फ, की चेन जैसी चीजें ज्यादा पसंद आ रही है। मिठाई की दुकानों और रेस्तरां पर बढ़ी भीड़ से आमदनी काफी बढ़ी है।
एक दुकानदार रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि अयोध्या पहले से तो अच्छी हो गई है। लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं। व्यवस्था भी बढ़ गई है। दुकानदारी भी बढ़ गई है। व्यापार भी बढ़ा हुआ है। इससे हम लोग बहुत खुश हैं।
आपको बता दें कि अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को हुई थी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के अलावा करीब 7000 साधु-संत और खास मेहमान मौजूद रहे।