KNEWS DESK- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि जनता की जरूरतों को ध्यान में रखकर हमारी सरकार ने बजट 2024-25 जारी किया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशानुसार महिलाओं, किसानों, छात्रों, व्यापारियों और कार्मिकों सहित सभी वर्गों को बड़ी सौगातें दी गई हैं। उन्होंने कहा कि आपणो अग्रणी राजस्थान के सपने को साकार करने की दिशा में इस बजट में महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि ये बजट हमारे सुराज संकल्प के सपने को साकार करने वाला और प्रदेश को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाने वाला साबित होगा। ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास एवं सबका कल्याण’ को केंद्र में रखते हुए इस बजट में अंतिम छोर पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति को भरपूर राहत देने की ठोस पहल की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने संकल्प पत्र को राज्य सरकार के नीतिगत दस्तावेज के रूप में स्वीकार किया है। संकल्प पत्र के वादों को पूरा करने की दिशा में यह लेखानुदान महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह लेखानुदान सरकार के लिए चुनौती भरा भी रहा क्योंकि पूर्ववर्ती सरकार के फैसलों से प्रदेश पर कर्ज भार बढ़कर दोगुना हो गया है। हमारी सरकार सूझ-बूझ, दूरदर्शिता और कुशल वित्तीय प्रबंधन से प्रदेश की आर्थिक प्रगति की नई इबारत लिखेगी।
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान ने बिना नाम लिए एनिमल पर कसा था तंज, अब डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने भी इशारों में दिया जवाब