KNEWS DESK – फॉक्सवैगन और स्कोडा अगले कुछ सालों में सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करेंगी| अब एक नई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी नई स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी 2025 में भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी| यह फॉक्सवैगन ग्रुप के नए इंडिया 2.5 प्लान के तहत आने वाला पहला मॉडल होगा| यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी घरेलू बाजार और एक्सपोर्ट के लिए भारत में बनाई जाएगी|
फीचर्स
उम्मीद है कि नई स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी का प्रोडक्शन भारत में जनवरी 2025 तक शुरू हो जाएगा| नई सब-4 मीटर एसयूवी लोकलाइज़ एमक्यूबी एओ आईएन के थोड़े अपडेटेड वर्जन पर बेस्ड होगी, जिसपर स्कोडा कुशाक, स्लाविया, फॉक्सवैगन टाइगुन और वर्टस भी आधारित है| प्लेटफॉर्म के अलावा नई सब-4 मीटर एसयूवी में बड़े मॉडलों के कई हिस्से और फीचर्स भी शामिल किया जाने की संभावना है| इसके सीट्स, सस्पेंशन सेटअप, इंफोटेनमेंट यूनिट और अन्य फीचर्स को कुशाक के समान रखा जा सकता है|
पावरट्रेन
स्कोडा के पास फिलहाल दो इंजन ऑप्शन हैं, जिसमें एक 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और एक 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है| नई स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी में 120PS, 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलने की संभावना है| स्कोडा इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए एक बड़े इंजन का भी ऑप्शन दे सकती है| मारुति सुजुकी ब्रेज़ा और जिम्नी लाइफस्टाइल एसयूवी भी 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश की जाती हैं, लेकिन इसमें किसी भी टैक्स से छूट नहीं मिलती है|
कब होगी पेश
इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को मेक्सिको और अफ्रीका सहित चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों के साथ-साथ वियतनाम जैसे कुछ दक्षिण-पूर्व एशियाई बाजारों में भी निर्यात किए जाने की संभावना है| नई कॉम्पैक्ट एसयूवी जनवरी या फरवरी 2025 में ग्लोबल मार्केट में पेश हो सकती है|
मुकाबला
नई स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी को मारुति ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट और महिंद्रा एक्सयूवी 300 से मुक़ाबला करने के लिए बाजार में लाया जाएगा| इसे भारत में ही तैयार करने के कारण कंपनी इसे एग्रेसिव प्राइस प्वाइंट पर बाजार में ला सकती है|
यह भी पढ़ें – विक्रांत मैसी ने ’12वीं फेल’ को बताया करियर का रीस्टार्ट मोमेंट, एक्टर ने विधु विनोद के शब्दों को किया याद