Knews Desk, शनिवार को विशाखापत्तनम में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए। इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज 150+ विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए। इससे पहले यह उपलब्धि उमेश यादव के नाम थी। टेस्ट क्रिकेट में 6781 गेंदें डालने के बाद बुमराह इस उपलब्धि पर पहुंचे। वहीं, उमेश यादव 7661 गेंदों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। मोहम्मद शमी और कपिल देव क्रमशः 7755 और 8378 गेंदों के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।
शनिवार को दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स को आउट करने के बाद 30 वर्षीय बुमराह ने इतिहास रच दिया। 50वें ओवर की दूसरी गेंद पर बुमराह ने स्टोक्स को 47 रन पर बोल्ड कर दिया। इंग्लैंड की पहली पारी में भारत के उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह ने जादुई स्पैल डाला और महज 45 रन देकर 6 विकेट हांसिल किए। बुमराह ने 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 34 टेस्ट मैचों की 64 पारियों में कुल 152 विकेट झटके।
मैच की बात करें तो, भारत ने मैच के दूसरे दिन का अंत 28/0 पर किया, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा (13*) और यशस्वी जयसवाल (15*) नाबाद रहे। मेजबान टीम 171 रन से आगे है। बुमराह की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में सिर्फ 253 रन पर समेट दिया था और 143 रन की बढ़त हासिल की थी।
उससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 396 रन बनाए थे। भारत के लिए युवा यशस्वी जयसवाल ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा था और इस दोहरे शतक की बदौलत ही भारत 396 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा था।