Bihar Political: ‘कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में…’, लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने नीतीश पर साधा निशाना

KNEWS DESK- लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहणी आचार्य ने एक बार भी एक्स पर पोस्ट करते हुए नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में ,कूड़ा – मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक’।

शाम पांच बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह

बिहार में एनडीए गठबंधन वाली नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह शाम को पांच बजे राजभवन में होगा, जिसके लिए राजभवन में तैयारियां की जा रही हैं। इस हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के मुखिया जीतनराम मांझी भी अपने विधायकों के साथ एनडीए की बैठक में हिस्सा लेने के लिए सीएम हाउस पहुंच गए हैं।

सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा होंगे डिप्टी सीएम

बीजेपी ने इस बार बिहार में बड़ा बदलाव किया है। पिछली बार बीजेपी ने पिछड़ी जाति से आने वाले तारकेश्वर प्रसाद और रेणु देवी को डिप्टी बनाया था तो वहीं इस बार भूमिहार समुदाय से आने वाले विजय सिन्हा और पिछड़ी जाति से आने वाले सम्राट चौधरी को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें-  Bigg Boss 17: मुनव्वर, अंकिता नहीं बल्कि इस कंटेस्टेंट ने मारी बाजी, नंबर 1 की पोजिशन पर आया अभिषेक कुमार का नाम