रिपोर्ट – माजिद अरमान
जालौन – उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मंगलवार शाम को पीसीएस का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया। जिसमें 251 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। जालौन के दलित परिवार से आने वाले विनोद कुमार ने भी 24 सी रैंक पाकर डिप्टी कलेक्टर का ओहदा हासिल कर जनपद और अपने माता पिता का नाम रोशन किया है।
24वीं रैंक पाकर नगर और क्षेत्र का मान बढ़ाया
बता दें कि तहसील क्षेत्र के गांव उदोतपुरा के विनोद कुमार ने यूपीपीएससी की परीक्षा में 24वीं रैंक पाकर नगर और क्षेत्र का मान बढ़ाया है। विनोद कुमार के पिता गंगाराम दोहरे चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी थे। जिन्होंने अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देकर शिक्षा दिलाई और अपनी छोटी सी नौकरी से अपने पांच बच्चों को न केवल बेहतर शिक्षा और संस्कार देकरअपने बच्चों को अपेक्षित मुकाम तक पहुंचाया|
विनोद की शुरूआती पढ़ाई गांव में हुई, इसके बाद उरई के एस आर इंटर कालेज में हाईस्कूल की पढ़ाई पूरी कर क्षेत्र में ही पालिटेक्निक की परीक्षा पास की। गंगाराम दोहरे ने लगन, मेहनत, ईमानदारी और सेवाभाव के दम पर न केवल अपने पांच बच्चों की अच्छी परवरिश की, बल्कि उन्हें उच्च शिक्षा देकर उच्च पदों तक पहुंचाने का भी कार्य किया।