राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित हुये देश के 29 बच्चे , पीएम ने किया वर्चुअल संवाद

दिल्ली – आज देश के  बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों में उनके द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों हेतु राष्ट्रीय बाल पुरस्कार  से सम्मानित किया गया। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक देश के सामाजिक कार्य, शिक्षा, इनोवेशन, खेल, आर्ट व बहादुरी में उत्कृष्ट योगदान देने वाले देश के 29 बच्चों कों राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इन बच्चों ने उपरोक्त क्षेत्रों में अपनी उम्र के हिसाब से यतोचित योगदान  दिया जिसके बाद उन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया गया। आपको बताते चलें कि ये पुरस्कार 5 से 18 तक के बच्चों को उनके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में दिये जा रहे बेहतर कार्य के लिये दिया जाता है।

 

इस पुरस्कार के विजेता प्रतिवर्ष  गणतंत्र दिवस परेड में भी भाग लेते हैं।इसके साथ ही पुरस्कार के विजेता को एक पदक, 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए जाते हैं। कोरोना के चलते इस बार प्रमाणपत्र वर्चुअल ही दिये जा रहे हैं। आज इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने पुरस्कार विजेता बच्चों से वर्चुअल संवाद किया और वे ऐसा कैसे कर पाये इस विषय में जाना।

About Post Author