रिपोर्ट – विश्व प्रताप सिंह राघव
उत्तर प्रदेश – अलीगढ़ में मुस्लिम समाज के लोगों ने हिंदू समाज के गरीब लोगों में दीपक बांटे, ताकि अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन ये गरीब लोग भी अपने घर में दीपक जलाकर दिवाली मना सकें| मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि 22 जनवरी को देश एक बार फिर दीवाली मनाएगा, इंशाअल्लाह हर साल इस दिन दिवाली मनाई जाएगी, साथ ही लोगों से अपील की है कि 22 जनवरी इतनी भव्य रूप से दिवाली मनाई जाए कि अब तक की सारी दिवाली इसके आगे फीकी नजर आए|
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दीपक वितरण किए
इस दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष फरीन मोहसिन अंसारी ने कहा – कि आज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिंदू समाज के गरीब लोगों को दीपक वितरण किए हैं| सभी जानते हैं कि 22 जनवरी को श्री राम जी अपने घर वापस आ रहे हैं तो उस सिलसिले में हमने जो लोग इस काबिल नहीं है कि वह दीपक खरीद कर अपने घर दिवाली मना सके, उन गरीब लोगों को दीपक वितरण किए हैं| इस दिन देश एक बार फिर दीवाली मनाएगा, इंशा अल्लाह हर साल इस दिन दिवाली मनाई जाएगी साथ ही लोगों से अपील करती हूं कि 22 जनवरी इतनी भव्य रूप में दिवाली मनाई जाए कि अब तक की सारी दिवालियां इस दिवाली के आगे फीकी नजर आए|
हिंदू -मुस्लिम भाईचारे का पैगाम दिया
मोहम्मद मोहसिन अंसारी ने कहा आज जो प्रोग्राम किया गया है, इसमें मुस्लिम समाज की तरफ से दीपक वितरण किए गए हैं| क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सबसे कहा है कि पांच दिए हर घर में जलने चाहिए, इसीलिए सभी गरीब भाइयों को आज दीपक वितरण किए गए हैं| साथ ही इसको लेकर हिंदू -मुस्लिम भाईचारे का पैगाम भी दिया गया है| हमारी जो 500 साल की तपस्या थी जो राम मंदिर बना है उसको लेकर दिए वितरण किए गए हैं|