उत्तराखंड, देहरादून: आरटीओ देहरादून में महत्वपूर्ण मुद्दे पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसके विषय में उन्होंने बताते हुए कहा कि बीती 23 दिसंबर को आरटीओ में महत्वपूर्ण बैठक थी, जिसमें आरटीओ मेंबर ने मुख्य दो बिंदुओं पर चर्चा की। पहले नंबर पर देहरादून व हरिद्वार जैसे शहरों में ट्रैफिक कंजेशन को हल करने के लिए, दूसरा बाहरी क्षेत्रों में अच्छी परिवहन सेवा उपलब्ध करवाने के लिए।
शहर में व्यवसायिक वाहनों पर लगेगा जीपीएस
इसके अंतर्गत निर्णय लिया गया कि देहरादून शहर में ट्रैफिक को लेकर जो कंजेशन जोन बनाए गए हैं, जिसमें घंटाघर से लेकर दिलाराम चौक तक, घंटाघर से लेकर सर्वे चौक तक व घंटाघर से लेकर बिंदाल पुल तक, इस जोन के अंदर जितने भी सार्वजनिक वाहन संचालित होंगे, उन्हें जीपीएस से सुसज्जित किया जाना है। जिससे ट्रैफिक पुलिस द्वारा उन पर नजर रखी जाए और आवश्यकता पड़ने पर ट्रैफिक को सुचारु रखा जाए। इसके अतिरिक्त बाहरी क्षेत्र में परिवहन संचालन में स्टेज कैरिज के अंदर नए परमिट रूल बनाए गए हैं। इसके वर्गीकरण के लिए शासन को भेजा गया है, जिसमें हमारे द्वारा बसों व छोटी बसों का संचालन किया जाएगा, जिससे कम मूल्य पर लोगों को परिवहन सेवा उपलब्ध हो सके|