Curry and Cyanide: एक घरेलू महिला ने कैसे 6 लोगों का किया कत्ल? जानें जॉली जोसफ की कहानी…

KNEWS DESK- एक मां को समाज में हमेशा बहुत सम्मान की नजर से देखा जाता है लेकिन अगर ये पता चले कि एक महिला, जो खुद मां है, उसने एक दो साल के बच्चे समेत 6 लोगों की हत्या की तो क्या कोई यकीन कर पाएगा? और इसी सच्ची घटना पर आधारित क्राइम डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स दर्शकों के बीच लेकर आया है जिसका नाम है Curry & Cyanide आपको बता दें कि ये दिल दहला देने वाली घटना भारत के केरल राज्य में हुई। इसकी पूरी कहानी क्या है चलिए आपको बताते हैं-

‘करी और सायनाइड’ एक मर्डर मिस्ट्री डाक्यूमेंट्री है। इसकी कहानी एक घर में रहने वाली साधारण सी महिला जॉली जोसेफ के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे हर कोई प्यार करता है। जॉली केरल के वझावारा गांव में एक किसान परिवार से ताल्लुक रखती थीं। साल 1997 में रॉय थॉमस से मुलाकात के बाद जॉली और रॉय थॉमस की शादी हुई लेकिन इस शादी की शुरुआत ही एक झूठ से होती है और वो झूठ था जॉली की तरफ से जिसने थॉमस परिवार से अपना परिचय देते हुए कहा था कि वह उच्च शिक्षित है। उसके पास M.com की डिग्री है। कुछ सालों बाद जब जॉली और रॉय थॉमस का बच्चा बड़ा हुआ तो जॉली की सास ने नौकरी की बात छेड़ी और कहने लगीं कि तुम नौकरी करो मैं तुम्हारा बच्चा संभाल लूंगी। सास चाहती थी कि जॉली अपने पैरों पर खड़ी हो और वह सेटल हो जाए लेकिन जॉली इतनी पढ़ी लिखी नहीं थी कि उसकी अच्छी नौकरी लगे। जॉली को डर लगा कि ऐसे तो उसकी पोल खुल जाएगी और उसका झूठ पकड़ा जाएगा। जॉली ने सबसे पहले अपनी सास को अपने रास्ते से हटाया और साल 2002 में उनकी मौत हो गई। अब जॉली ने पूरे घर को अपने कब्जे में कर लिया इस बीच अपने चचेरे देवर के साथ जॉली का अफेयर भी चलने लगा। देवर मैथ्यू ने जॉली को साइनाइड लाकर दिया और इस तरह जॉली ससुर को भी मौत के घाट उतारने में कामयाब हो गई। इधर रॉय ने नौकरी छोड़कर शराब पीना शुरू कर दिया।  साल 2011 में रॉय अचानक बेहोश हो गए और उनकी मौत हो गई। पुलिस को ये बताया गया कि वो बहुत शराब पीता था इसलिए उसकी मौत शराब की वजह से हुई। पुलिस ने भी इस बात को मानकर केस दर्ज नहीं किया। इन तीन मौत के बाद रॉय के चाचा मैथ्यू को जब जॉली पर शक हुआ तो जॉली ने चाचा मैथ्यू को भी साइनाइड देकर रास्ते से हटा दिया। परिवार में इतनी मौत होते देख धीरे- धीरे जॉली के प्रेमी मैथ्यू ने जॉली से दूरियां बना लीं। इस बीच जॉली का एक और अफेयर हुआ जो एक स्कूल टीचर था लेकिन वह शादीशुदा था और उसकी एक बेटी भी थी। जॉली ने उसको पाने के लिए उसकी बेटी और उसकी पत्नी को भी साइनाइड देकर मार डाला। जिसके बाद उसने उस टीचर से शादी कर ली।

ऐसे हुआ खूनी खेल का अंत

रॉय के छोटे भाई और बहन ने जब अपने चाचा और चचेरे भाई के मौत की खबर जब सुनी तो उन्हें संदेह हुआ और रॉय के छोटे भाई रोजो थॉमस ने पुलिस से अपने परिवार के सभी लोगों की हुई मौत के पीछे का कारण जानना चाहा।  साल 2019 में रोजो थॉमस ने पुलिस से फिर से जांच करने की मांग की। पुलिस ने सभी शवों को कब्र से बाहर निकाला सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया तो सभी की मौत का कारण साइनाइड देकर हत्या बताया गया। जिसके बाद जॉली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस तरह इस खूनी खेल का अंत हो पाया।

ये भी पढ़ें-   Emmy Awards Winners List: लॉस एंजिल्स में आज 75वां एमी अवार्ड्स हुआ आयोजित, जानिए विनर्स की कंप्लीट लिस्ट

About Post Author