गोण्डा: नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार

मोहसिन खान गोंडा

गोण्डा में अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु श्री विनीत जायसवाल, पुलिस अधीक्षक गोण्डा के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री राधेश्याम के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी तरबगंज श्री सौरभ वर्मा के नेतृत्व में गठित थाना को0 तरबगंज पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 22/2024, धारा 363 भादवि से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त जगदेव उर्फ गोलू पुत्र स्व0 समयप्रसाद निवासी गोडवाघाट टोला पुरेदयाल थाना को0 देहात जनपद गोण्डा से उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 तरबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

वादिनी द्वारा थाना को0मनकापुर पर सूचना दिया कि मेरी नाबालिक पुत्री को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0 तरबगंज में मु0अ0सं0-22/2024, धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 17.01.2024 को थाना को0तरबगंज की पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत अभियुक्त जगदेव को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त-
01. जगदेव उर्फ गोलू पुत्र स्व0 समयप्रसाद निवासी गोडवाघाट टोला पुरेदयाल थाना को0 देहात जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग-

01. मु0अ0स0- 22/24, धारा 363, 366 भा0द0वि0 व 16/17 पाक्सो एक्ट थाना को0 तरबगंज जनपद गोण्डा।

गिरफ्तार कर्ता टीम-

01. व0उ0नि0 कुबेर तिवारी
02 का0 राजेश जायसवाल

यह भी पढ़ें – बाराबंकी पुलिस ने बरामद किए चोरी और गायब हुए 105 मोबाइल फोन, कीमत लगभग 14 लाख 50 हजार रुपये,लोगों ने पुलिस टीम को दिया धन्यवाद